Monday 5 December 2011

पानी

पानी कितना अनमोल रतन
यह सबका है जीवन-धन
जो प्यासों की प्यास बुझाये
और सूखे पौधों को हर्षाये l

हो छोटा या बड़ा हो कोई
हो रंक कोई या शहंशाह
सभी ही इसकी कीमत जानें
पीकर हो जाते सब ताजा l

जीवन-मरण इसी में होता
इस पर निर्भर सारा संसार
इसकी मिलकर कदर करें हम
जब उपयोग करें हर बार l

जाति-पांति और धर्म भूलकर
हम हर दिन इसके गुन गाते
और डुबकी जो लेते गंगा में
वो मोक्ष सदा को पा जाते l

No comments:

Post a Comment