Monday, 5 December 2011

आजादी का दिन

मस्ती का माहौल है छाया

आजादी का दिवस है आया l

क्षितिज पार सूरज ने झाँका
मधुरिम है गालों की लाली
सावन के रंग बिखर रहे हैं
धरती पर फैली हरियाली l

कण-कण धरती का मुस्काये
फूलों की मुस्कान निराली
पेड़ों में छिपकर कुहुक रही है
कोयलिया हर डाली-डाली l

मस्ती का माहौल है छाया
आजादी का दिवस है आया l

No comments:

Post a Comment