आया होगा मजा सभी को
जिसने भी है इसको खाया
जान के सभी तरीके इसके
हर ढंग से होगा आजमाया l
हो सलाद या फिर पुलाव में
कूल रायता या गरम पकौड़े
सब लोग चाव से खाते हैं
बच्चे भी आते हैं दौड़े-दौड़े l
आज चलें चटनी जी के घर
बनी वहाँ चुकंदर की चाट
बड़े प्रेम से दिया निमंत्रण
खायेंगे हम सब मिल-बाँट l
No comments:
Post a Comment