प्यारे बच्चो,
जब भी आप लोगों की स्कूल में परीक्षाये होती होंगी तो उम्मीद है कि आप सभी लोग खूब मन लगाकर पढ़ाई भी करते होंगे. पर्चे देने के तुरंत बाद अगले पर्चे की तैयारी में जुट जाते होंगे. शिक्षाकाल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. जीवन में यही समय ही तो होता है मेहनत करके अपना आने वाला भविष्य सुखमय और उज्जवल बनाने का. यदि खूब मन लगाकर परीक्षा दें तो मेहनत जरूर सफल होती है. अपने में आत्म बिश्वास रखिये तो अच्छे अंक लेकर उतीर्ण होंगे. आपकी दिनचर्या का क्या हाल रहता है ? मेरे ख्याल से उन दिनों आप लोग इम्तहान की वजह से सुबह जल्दी उठते होंगें. और फिर तैयार होकर पेपर देने जाते होंगें. मन में कुछ घबराहट सी भी लगती है अधिकतर लोगों को परीक्षा के दिनों में चिंता के मारे..मुझे भी लगा करती थी. किन्तु आप लोग अपने मन को शांत रखें और लगन से पढ़ाई करें घर पर. और बीच में थक जाने पर कुछ आराम कर लें तो दिमाग में ताजगी आ जाती है. खाने में भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें..मानसिक ताकत के लिये आप लोग रोज दूध, मेवा व फल भी लें. समय पर सुबह उठ कर तैयार हों और नाश्ता आदि करके निकलें घर से आप लोग और शांत मन से पेपर दें. घबराने की कोई जरूरत नहीं. और परीक्षा देने जाते समय अपने बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. मुझे पता है कि आप सभी तन-मन से डटकर अब पढ़ेंगे और अच्छा परिणाम पायेंगे. मेरी तरफ से आप सबको तमाम शुभकामनायें.
अले आपका ब्लॉग तो बहुत अच्छा है. कभी 'पाखी की दुनिया' में भी आयें.
ReplyDeleteधन्यबाद पाखी बेटा,
ReplyDeleteआज आपकी दुनिया का भी चक्कर मार कर आई हूँ..बहुत अच्छी है :)